Twitter: ट्रंप को बहाल करने के बाद एलन मस्क का बड़ा एलान | Elon Musk

  • 2 years ago


#twitter #elonmusk #donaldtrump

ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद से एलस मस्क इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट में लगातार बदलाव कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर निलंबित खातों के लिए 'सामान्य माफी' की घोषणा की। एलन मस्क ने कहा कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर हैंडल को बहाल करने के बाद अन्य निलंबित खातों के लिए 'सामान्य माफी' शुरू करेंगे। मस्क ने ट्विटर पर लिखा, "जनता ने अपनी राय दे दी है। माफी अगले सप्ताह से शुरू हो रही है। वोक्स पॉपुली, वोक्स देई।" वोक्स पॉपुली, वोक्स देई एक लैटिन मुहावरा है जिसका अर्थ है "जनता की आवाज, ईश्वर की आवाज है।"