शिवाजी और रंभा ने चारों शावकों के साथ लिया खुली केज का मजा

  • 2 years ago
कानन पेंडारी जुलाजिकल पार्क के बाघ शिवाजी और बाधिन रंभा के चारों शावक पूरी तरह स्वास्थ्य हैं। अब धीरे-धीरे शावकों को ओपन केज में छोड़ा जा रहा है। ताकि ओपन बाड़े में रहने की आदत पड़ जाए। अब ये सभी शावक अपनी मां के साथ सप्ताह में एक दिन गुरुवार को पर्यटकों के सामने आएंगे। इन्हें ओपन केज में रखने का फैसला लिया गया है।

Recommended