Satyapal Malik का PM Modi पर हमला, कहा- एक दिन आपकी भी सत्ता चली जाएगी, देश के हालांत ना बिगाड़े

  • 2 years ago

Satyapal Malik on PM Modi: पिछले काफी अरसे से पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ झंडा बुलंद किए हुए मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने एक बार फिर शब्दों के बाण छोड़े हैं. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मलिक ने कहा कि इंदिरा गांधी भी अपने समय में सर्वशक्तिमान समझती थीं लेकिन उनकी सत्ता भी चली गई. ऐसे ही एक दिन पीएम मोदी भी चले जाएंगे, इसलिए भला हो कि वे देश के हालात न बिगाड़ें.

#satyapalmalik #pmmodi #politicalnews #bjp #meghalaya #governor #indiragandhi #congress #hwnews

Recommended