'Morbi हादसे में 150 लोगों की मृत्यु हुई, ये कोई राजनैतिक मुद्दा नहीं है': Rahul Gandhi | Gujarat

  • 2 years ago
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार (21 नवंबर) से प्रचार शुरू कर दिया है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने गुजरात में सोमवार को दो रैलियां की. पहले उन्होंने सूरत (Surat) में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान एक व्यक्ति ने राहुल गांधी के भाषण को बाधित किया. दरअसल, राहुल गांधी हिंदी में बोल रहे थे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी उनके भाषण का गुजराती में अनुवाद कर रहे थे.

#RahulGandhi #MorbiBridgeCollapse #GujaratElection2022 #Morbi #Congress #BJP #PMModi #HWNews #Gujarat #Surat #AssemblyElection2022