New Metro In Haryana,Huda City Center To Cyber City|हरियाणा को मेट्रो का तोहफा समेत बड़ी खबरें

  • 2 years ago
#Haryana #NewMetro #CyberCity
हरियाणा को केंद्र सरकार ने एक और मेट्रो कॉरिडोर का तोहफा दिया है। सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है। इसे योजना के जरिए पूरे गुरुग्राम शहर को कवर किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह होगी इससे लोग IGI हवाई अड्‌डे तक भी जा सकेंगे।

Recommended