Gujarat में Morbi हादसे समेत इन मुद्दों ने बढ़ा दी BJP की परेशानी, ये सवाल पार्टी के लिए बने सिरदर्द

  • 2 years ago
Gujarat में Morbi हादसे समेत इन मुद्दों ने बढ़ा दी BJP की परेशानी, ये सवाल पार्टी के लिए बने सिरदर्द। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। भारतीय जनता पार्टी उन 89 सीटों पर धुआंधार प्रचार कर रही है, जहां पहले चरण में मतदान होना है।