Gangster Deepak Tinu Fake Passport Case| गैंगस्टर टीनू को गुपचुप तरीके से लाया गया मोहाली|Moosewala

  • 2 years ago
#Punjab #Mohali #GangsterDeepakTinu
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू को फर्जी पासपोर्ट के एक मामले में पुलिस 17 नवंबर को गुपचुप तरीके से मोहाली लाई है। पुलिस ने टीनू को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए उसके रिमांड की मांग की। कोर्ट ने टीनू को 25 नवंबर तक रिमांड पर भेजा है। लिस टीनू से फर्जी पासपोर्ट मामले समेत अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।