Famous Punjabi Actress Daljit Kaur Passes Away| नहीं रहीं सुपरहिट पंजाबी फिल्मों की हीरोइन दलजीत कौर

  • 2 years ago
#PunjabiActress #DaljitKaur #PassesAway
पंजाब की प्रसिद्ध अभिनेत्री दलजीत कौर का गुरुवार सुबह कस्बा सुधार बाजार में निधन हो गया। दलजीत कौर ने एक समय पंजाबी फिल्म जगत पर राज किया था। उन्होंने कई हिट हिंदी फिल्मों में भी काम किया। 69 साल की दलजीत कौर पिछले लंबे समय से बीमार चल रही थीं।दलजीत कौर ने 10 से ज्यादा हिंदी और 70 से अधिक पंजाबी फिल्मों में काम किया था।

Recommended