Punjab:Dera Sacha Sauda Pradeep Singh Murder In Faridkot|डेराप्रेमी मर्डर के पीछे लॉरेंस गैंग|Crime

  • 2 years ago
#Punjab #FaridkotMurder #DeraSachaSaudaFollower
पंजाब के फरीदकोट में डेरा प्रेमी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या को लॉरेंस गैंग के शूटरों द्वारा अंजाम देने की बात सामने आई है। इनमें 4 शूटर हरियाणा से और 2 शूटर फरीदकोट के बताए जा रहे हैं। बता दें कि इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पहले ही अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट अपलोड कर ले चुका है।