बड़े प्रोजेक्ट के Maharashtra से Gujarat में जाने की Devendra Fadnavis ने बताई ये वजह

  • 2 years ago
गुजरात चुनावों (Gujarat Elections) से पहले राजनीतिक गलियारों में एक बहस बड़ी आम है। बहस इस पर छिड़ी है कि महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट गुजरात क्यों जा रहे हैं? दरअसल, महाराष्ट्र के दो बड़े प्रोजेक्ट अब गुजरात में लगेंगे। हाल ही में खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta) ने अपने चिप फैक्ट्री प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र के बजाय गुजरात में लगाने का फैसला किया था। यह प्रोजेक्ट 1.53 लाख करोड़ रुपये का है। इसके बाद टाटा-एयरबस (Tata Airbus) सी-295 परिवहन विमान परियोजना भी गुजरात चली गई।
#maharashtra #gujarat #amarujalanews #devendrafadnavis

Recommended