Stubble Burning In Punjab|शौक से Parali नहीं जलाता किसान|Poor Air Quality In Ncr|Air Pollution

  • 2 years ago
#Punjab #StubbleBurning #AirPollution
पराली जलाने के मसले पर पंजाब के किसान एक बार फिर दिल्ली वालों के निशाने पर हैं। पराली जलाना किसान का शौक नहीं है, उनका तर्क है कि जो काम माचिस की एक तीली से होता हो उसके लिए हम पैसा क्यों लगाएं? हम बेबस हैं। पंजाब में 80 फीसदी किसान पांच एकड़ से कम जमीन वाले हैं, वह तीन लाख रुपये का ट्रैक्टर व मशीनरी कैसे खरीद सकते हैं। सात दिन का समय होता है, धान की कटाई व गेहूं की बिजाई में, क्या सात दिन में पराली को ठिकाने लगाना संभव है।

Recommended