गाय के मरने पर फूंट-फूंट कर रोया परिवार, बैंड बाजे के साथ निकाली अंतिम यात्रा, देखें वीडियो

  • 2 years ago
शाजापुर से जानवर और इंसान के बीच अनूठे प्रेम की तस्वीर सामने आई है...जहां पर गाय के मरने पर गौ पालक का पूरा परिवार फूंट-फूंट कर रोया...गौ पालक ने विधिवत रूप से गाय की अंतिम यात्रा निकाली...इससे पहले गाय का सुहागिन की तरह शृंगार किया गया...इसके बाद बैंड बाजे के साथ गाय की अंतिम यात्रा निकाली...गौ पालक भंवरसिंह खींची ने बताया कि, वह 20 साल पहले गाय को लेकर आए थे...उसके बाद उन्होने गाय के बेटी की तरह पाला...देखें वीडियो
#ShajapurNews #Cowfuneralprocession #Bandbajafuneralprocession #Cowmakeupbeforethefuneralprocession

Recommended