Charu Asopa ने Divorce के बीच Rajeev Sen पर लगाए गंभीर आरोप, 'ये बहुत ही Double Standard...'

  • 2 years ago
चारू ने कहा कि राजीव बेटी जियाना के पहले जन्मदिन के सेलिब्रेशन के वक्त भी ना तो इमोशनली और ना ही फाइनेंशियली मौजूद थे. चारू के मुताबिक राजीव ने उन्हें धोखा दिया है. ऐसे कई किस्से हुए जिससे चारू को लगा कि राजीव उन्हें चीट कर रहे हैं. चारू असोपा ने कहा कि वो कोई राई का पहाड़ नहीं बना रही हैं.

Charu said that Rajiv was neither emotionally nor financially present even during the celebration of daughter Gianna's first birthday. According to Charu, Rajiv has betrayed her. There were many such stories from which Charu felt that Rajiv was cheating on her. Charu Asopa said that she is not making a mountain of mustard seeds.

#Charuasopa #Rajeevsen #Divorce

Recommended