Gujarat Assembly Election: Congress की इस चिट्ठी से उड़े BJP और AAP के होश!

  • 2 years ago


#gujaratelection2022 #congress #bjp

बीते कुछ महीनों में गुजरात के ज्यादातर विधानसभाओं में कांग्रेस ने एक ऐसी चिट्ठी बांट दी है, जिससे गुजरात की राजनीति में बड़ी उथल-पुथल मच गई है कहां गुजरात में चर्चाएं हो रही थी कि कांग्रेस के कोई भी कद्दावर नेता और पार्टी का कोई भी बड़ा चेहरा अब तक जमीन पर उतर कर माहौल नहीं बना पा रहा है। वही इस चिट्ठी बांटे जाने की जानकारी सामने आने के बाद विरोधी दलों कि नेता भी उसी रणनीति पर काम करते हुए डोर-टू-डोर प्रचार की योजना बनाने लगे हैं। जबकि कांग्रेस बीते कुछ महीनों से डोर-टू-डोर चला रहे इस प्रचार अभियान की जगह पर अब अपनी रैलियों और बड़ी जनसभाओं को करने की योजना बनाने लगी है। 

Recommended