Bharat Jodo Yatra: Ramdev के बाद Kangana ने भी मानी Rahul की यात्रा की ताकत?| Kangana Ranaut

  • 2 years ago
बॉलीवुड की धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के साथ अपनी बेबाकी के लिए भी काफी मशहूर हैं...और अब पॉलिटिक्स में भी कंगना की एंट्री हो चुकी है...और हर राजनीतिक मसले पर वह अपनी राय देती हुई नजर आती है...राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कंगना ने कहा कि....मोदी जी के लिए दुख कि बात है कि मोदी जी का मुकाबला राहुल गांधी से है और राहुल गांधी के लिए दुख की बात है कि उनका मुकाबला मोदी जी से है.. लेकिन, मोदी जी जानते हैं कि उनका कोई विरोधी नहीं है. वो खुद ही खुद को पुश करते रहते हैं. राहुल अपने लेवल पर ट्राई कर रहे हैं. सौभाग्य की बात है कि टक्कर का विरोधी मिले। कोई भी असफलता के बाद सफलता की ओर देखता है लेकिन पीएम मोदी के सामने कोई नहीं है। पीएम मोदी बिना किसी विरोधी के खुद को आगे के लिए तैयार करते हैं

#bharatjodoyatra #kangnaranaut #kangnaranautonrahul
#rahulgandhi #ramdev

Recommended