Punjab Viral Video:Clash Between Two Groups In Ludhiana| लुधियाना में में रंजिशन भिड़े दो गुट

  • 2 years ago
#Ludhiana #Clash #Punjab
लुधियाना में मारपीट की वीडियो खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में कुछ युवक आपस में झगड़ा करते दिख रहे हैं। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ जाता है के सरेआम सड़क पर एक-दूसरे को गालियां देते हुए वह डंडे बरसाने शुरू कर देते हैं।एक-दूसरे पर पत्थरों से वार करते हैं। हमले में युवक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते है। इलाका निवासियों ने डर के मारे घरों की छतों से पूरा वाक्या देखा। घटना स्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना की वीडियो बना वायरल कर दी।