Chhath Puja 2022:इंडियन से ग्लोबल हुई Chhath Puja, सात समंदर पार भी 'उग हो सुरज देव' के गीत की गूंज

  • 2 years ago
सात समंदर पार देश की मिट्टी की खुशबू आए तो फिर क्या ही कहने...आखिर जड़े तो यहीं से जुड़ी हुई हैं...देश भर में छठ महापर्व की धूम तो है ही अब विदेशों में भी छठ पूजा की परंपरा देश की मिट्टी की खुशबू का एहसास कराती है विदेशों में रहने वाले भारतवंशियों के मन में देश की संस्कृति, हिंदू धर्म के प्रति आस्था और प्रेम का ही परिणाम है कि सात समंदर पार भी लोक आस्था का महापर्व मनाया जा रहा है
#chhathpuja #chhathpuja2022 #internationalchhath