India News: नोटों पर छप सकती है गणेश लक्ष्मी की फोटो! | RBI | Indian Currency

  • 2 years ago


#indiancurrency #rbi #cmKejriwal
दुनिया पैसों से चलती है, और नोटबंदी का सामना कर चुके भारतीय लोगों से बेहतर यह कौन समझ सकता है। वास्तव में करंसी चीजें खरीदने और बेचने के काम ही नहीं आती है, बल्कि करंसी किसी देश की पहचान भी होती है। यही कारण है कि भारतीय मुद्रा पर गांधी जी की तस्वीर के साथ ही राष्ट्रीय पहचान से जुड़ी तस्वीरें जैसे कोणार्क का सूर्य मंदिर और मंगलयान आदि अंकित होते हैं। 

Recommended