Pakistan सरकार के खिलाफ Imran Khan का Hakiki Azadi March आज | वनइंडिया हिंदी | *News

  • 2 years ago
Pakistan में कई तरह के मुकदमों का सामना कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan ने मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज से अपना Hakiki Azadi March शुरू करेंगे, ताकि सरकार को नेशनल असेंबली को भंग करने और मध्यावधि चुनावों की घोषणा करने के लिए बाध्य किया जा सके. इमरान खान को हाल ही में चुनाव आयोग से झटका लगा है, लेकिन इसके बावजूद वो लगातार चुनाव कराए जाने की मांग पर अड़े हैं. इसे लेकर ही आज से इमरान खान हकीकी आज़ादी मार्च शुरू करने जा रहे हैं. इमरान का ये मार्च सुबह 11 बजे लिबर्टी चौक से शुरू होगा और वो खुद इसका नेतृत्व करेंगे.

Imran Khan March, Lahore News, Hakiki Azadi March, Imran Khan,hakiki march,Imran Khan Hakiki March,Islamabad, Pakistan news, इमरान खान, हकीकी मार्च, इमरान खान हकीकी मार्च, इमरान खान का हकीकी आजादी मार्च, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#Pakistan #ImranKhan #HakikiAzadiMarch #PakistanPolitics

Recommended