Mallikarjun Kharge का केंद्र पर निशाना, कहा 'BJP को हराने के लिए एकजुट होकर लगानी होगी पूरी ताकत'

  • 2 years ago
वरिष्ठ कांग्रेस नेता Mallikarjun Kharge ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। खरगे 24 साल बाद गांधी परिवार से इतर कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले पहले और 137 साल पुरानी पार्टी के छठवें निर्वाचित अध्यक्ष हैं। पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस मौजूदा केंद्र सरकार के झूठ और नफरत के सिस्टम को ध्वस्त करेगी।

#congrss #congresspresident #mallikarjunkharge #soniagandhi

Recommended