Asaduddin Owaisi का केंद्र पर निशाना, Google पर India में फिर 936 Crore रुपये का जुर्माना, राजभवन मार्च करेंगे किसान

  • 2 years ago
(AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को मुस्लिम (Muslim) विरोधी बताते हुए जोरदार हमला बोला है. ओवैसी ने एनआरसी (NRC) का मुद्दा उठाते हुए मंगलवार (25 अक्टूबर) को ट्वीट किया कि, "मोदी सरकार की नीति मुसलमानों को संदेह की नजर से देखने की है. अकेले मुसलमान ही 'प्रोफाइल' क्यों? हिंदू समुदाय भी सीमावर्ती क्षेत्रों के पास रहते हैं, क्या उन्हें प्रोफाइल किया जा रहा है? यह पिछले दरवाजे से एनआरसी है." असदुद्दीन ओवैसी ने आगे लिखा कि, "पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ काम करने के लिए गैर-मुसलमानों को गिरफ्तार किए जाने के कई मामले सामने आए हैं. इसमें सुरक्षाकर्मी और यहां तक कि एक बीजेपी पदाधिकारी भी शामिल है." ओवैसी ने राजस्थान में सामीवर्ती इलाकों में 'जनसांख्यिकीय और आर्थिक प्रोफाइल' के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

#AsaduddinOwaisi #PMModi #Google #BJP #AIMIM #MSP #FarmerProtest
#HWNews