Cyclone Sitrang Effect: Diwali रात होगी बारिश, इन राज्यों में जारी की गई चेतावनी | Heavy Rainfall

  • 2 years ago
#CycloneSitrang #dewali #heavyrain
पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली में धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है लेकिन इस बीच पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान सितरंग तूफान का खतरा भी मंड़राने लगा है....इसको लेकर यहां की सरकार पूरी तरह Active है ...तूफान के चलते बड़ी संख्या में NDRF जवानों की तैनाती की गई है ...और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है ....आपको बता दें कि चक्रवाती तूफान सितरंग तूफान फिलहाल बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव बना रहा है. तो वहीं मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यह दबाव धीरे धीरे उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा और चक्रवाती तूफान के रूप में तब्दील हो जाएगा. वहीं 25 अक्टूबर को यह तूफान बांग्लादेश तट को पार कर जाएगा. बांग्लादेश में यह तिनकोना द्वीप और सान द्वीप से होते हुए निकलेगा. हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने इससे प्रभावित इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है.

Recommended