Diwali on LoC: जवानों ने बंकरों में जलाए दीप, 10,000 फीट की ऊंचाई पर लगे भारत माता की जय के नारे

  • 2 years ago
भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर समुद्रतल से दस हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित सेना की अंतिम चौकी पर पहुंच कर अमर उजाला ने जायजा लिया। विपरीत परिस्थितियों में प्रतिकूल मौसम क्षेत्र में दो दिन पहले गिरी पहली बर्फ से ढके क्षेत्र और दुश्मन की चौकियों से महज सौ मीटर की दूरी पर तैनात जवानों में भी दिवाली को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला...

#diwalionloc #bharatpakistanborder #ArmyCorps