Uyghur Muslims पर China के खिलाफ UN में प्रस्ताव, India ने नहीं किया वोट | वनइंडिया हिंदी *News

  • 2 years ago
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में उइगर मुसलमानों (Uyghur Muslims ) के साथ अत्याचार के मामले में वोटिंग के दौरान चीन को भारत का साथ मिला. चीन में उइगर मुस्लिमों की बदहाली और उन पर हो रहे अत्याचार किसी से छिपे नहीं है. इसे लेकर अमेरिका और पश्चिमी देशों ने चीन को घेरते हुए संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव पेश किया. की चीन मे उिगर मुसलमानाों की स्थिति पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन UNHRC में चीन के खिलाफ लाया गया ये प्रस्ताव खारिज हो गया, वो इसलिए क्योंकि 19 देशों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की. जबकि भारत ने इस वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया, ऐसे में इस प्रस्ताव के पक्ष में जरूरी वोट नहीं मिल पाए और इसका फायदा सीधे चीन को पहुंचा

#UNHRC #China #UyghurMuslims

UN vote on Uighur Muslims, China, India abstains from UN vote, United Nations Human Rights Council, UNHRC, उइगर मुस्लिम, यूएन, यूएनएचसीआर,"UNHRC, hindi latest news, uighur muslims, china india latest news,भारत, चीन, उइगर मुसलमान, Uyghur Muslims , india, un, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended