Kanpur News: फिल्म थैंक गॉड के प्रदर्शन पर रोक लगाने को लेकर किया प्रदर्शन | UP News

  • 2 years ago
#kanpurnews #protest #filmthankgod

फिल्म थैंक गॉड के प्रदर्शन पर रोक लगाने को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने गुरुदेव टॉकीज के पास फिल्म अभिनेता अजय देव का पुतला दहन किया।इस दौरान महासभा के पवन सक्सेना ने विरोध प्रदर्शन की मंशा स्पष्ट करते हुए कहा कि इस फिल्म के ट्रेलर में भगवान चित्रगुप्त का अश्लील प्रदर्शन कर समाज को आहत किया गया है। जिसे समाज के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि फिल्म के प्रदर्शन पर तत्काल प्रभाव से 25 अक्टूबर के पहले रोक न लगाई गई तो वे टाकीजो का घेराव प्रदर्शन के साथ मनोरंजन कर अधिकारी के यहां भी आंदोलन करेंगे। विकास श्रीवास्तव ने कहा कि फिल्मों में किसी भी देवी देवता का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रदर्शन के लिए सभा के लोगों तख्ती बैनर व पुतला लेकर गुरुदेव टॉकीज के पास पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी कर पुतला दहन किया।

Recommended