Swachh Bharat Mission: Indore ने मारा छक्का, लगातार छठवीं बार स्वच्छता रैंकिंग का खिताब किया अपने नाम

  • 2 years ago


#indore #swachhsurvekshan #SwachhBharatMission

इंदौर ने लगातार छठी बार स्वच्छता रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कमिश्नर पवन कुमार शर्मा, 25 सफाईकर्मियों की टीम शनिवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। छठी बार पहले स्थान पर आने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शहर की तारीफ की हैष कहा है कि इंदौर से सबको सीखना चाहिए।