देवानंद ने द गाइड पढ़ी, गोल्डी ने डायरेक्शन संभाला, शैलेंद्र के बोलों पर बर्मन दा का जादू और बन गई क्लासिक

  • 2 years ago
बीबीसी के मुताबिक, एक बार जब देवानंद लंदन गए तो किसी ने उनसे आर के नारायण की किताब 'गाइड' पढ़ने के लिए कहा। किताब की तलाश में वो लंदन के सबसे बड़े बुक स्टोर फॉयल गए, लेकिन वहां किताब की सारी प्रतियां बिक चुकी थीं। सेल्स गर्ल ने उनसे कहा कि अगर वो अपना पता छोड़ जाएं तो वो वो किताब उन तक पहुंचा देगी। अगले ही दिन होटल की रिसेप्शनिस्ट ने उन्हें फोन कर कहा कि वो उनके लिए आया एक पार्सल उनके कमरे में भेज रही हैं। देव ने उस पार्सल को खोला तो उसमें 'गाइड' बुक थी। होटल की बालकनी में बेठे बैठे देवानंद ने वो किताब एक बार में ही खत्म कर दी। उन्हें उसी समय लग गया कि कहानी में दम है।