देश में इस धाम की परिक्रमा करने से धरती के सभी तीर्थों का फल मिलता है

  • 2 years ago
#vrindavan #gopalmandir #krishna
श्री कृष्ण के भक्तों द्वारा की गई वृंदावन परिक्रमा को एक धार्मिक यात्रा माना गया है. हालांकि इस यात्रा की शुरुआत और अंत का कोई विशेष स्थान नहीं है लेकिन आप जहां से यात्रा शुरू करते हैं, अगर वहीं खत्म करें तभी आपकी यात्रा भी पूरी मानी जाती है. मान्यता है कि ‘वराह-पुराण’ के मुताबिक हरिशयनी एकादशी के बाद चार महीने तक पृथ्वी के सभी तीर्थ ब्रज-मंडल में वास करते हैं, इसीलिए ब्रज-मंडल यानि वृंदावन की परिक्रमा से पृथ्वी के सभी तीर्थों की परिक्रमा का फल मिलता है. तो चलिए आज अध्यात्म उजाला के जरिए आप भी करिए वृंदावन परिक्रमा.

Recommended