Jammu News: जम्मू में कृत्रिम अंग और कैलिपर वितरण शिविर का आयोजन

  • 2 years ago


#jammunews #skuast #prosthesis

शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SKUAST) जम्मू में शुक्रवार को कृत्रिम अंग और कैलिपर वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शिविर का उद्घाटन किया। डॉ. उत्तम चंद शास्त्री जी के जन्म शताब्दी समारोह को चिह्नित करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। चूड़ामणि संस्कृत संस्थान, श्री कैलाश वैदिक संस्थान और महावीर सेवा सदन की तरफ से इसकी पहल की गई है।