• 2 years ago
सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) के फैसले के बाद BCCI के संविधान संशोधन को मंजुरी मिल गई है. इससे BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) और सेक्रेटरी जय शाह(Jay Shah) को पद पर बने की मंजूरी भी दी गई है. इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि अब जय शाह को नया BCCI अध्यक्ष बनाया जा सकता है. ऐसे में आप ये सोच रहे होंगे कि अगर जय शाह प्रेसिडेंट होंगे तो सौरव गांगुली का क्या होगा. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सौरव गांगुली को ICC का प्रेसिडेंट बनाया जा सकता है.
 
#Highlights #SportsNews #CricketNews #JayShah
 

Category

🥇
Sports

Recommended