EOW की गिरफ्त में जबलपुर का बिशप पीसी सिंह, टीम ने विदेश से आते ही नागपुर एयरपोर्ट पर दबोचा

  • 2 years ago
तस्वीरों में नजर आ रहा शख्स देश की सबसे बड़ी ईसाई मिशनरी संस्था CNI में मॉडरेटर प्रेमचंद सिंह है....8 सितंबर को आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो यानी EOW की टीम ने बिशप पी.सी सिंह के घर पर छापा मारा था... जहां पर टीम को करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए नगद सहित 2 किलो सोना 31 महंगी घड़ियां और 9 लग्जरी कारें मिली थी....जबलपुर के बिशप पीसी सिंह अब ईओडब्ल्यू की गिरफ्त में है...सिंह को नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है...पीसी सिंह को जर्मनी से लौटने के बाद हिरासत में लिया गया... ईओडब्लू ने उसे सीआईएसएफ की मदद से पकड़ा है... टीम, बिशप के हर मूमेंट पर नजर रखे हुई थी....जिसके बाद विदेश से आते ही उसे पकड़ लिया गया...फिलहाल ईओडब्ल्यू, बिशप पी.सी सिंह से पूछताछ कर रही है...