गरीब मजदूर की बेटी हिती चौकसे के इलाज के लिए आगे आए CM शिवराज,लिवर ट्रांसप्लांट के लिए चाहिए 30 लाख

  • 2 years ago
भोपाल, 6 अगस्त। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक बार फिर दरियादिली देखने को मिली है। दरअसल बालाघाट पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 'एक गरीब परिवार की बेटी के इलाज' के लिए आगे आए। उन्होंने 9 माह की बेटी के इलाज की संपूर्ण जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली और उसके माता-पिता से कहा कि अब आपको इस बच्ची की चिंता करने की जरूरत नहीं है। बता दे 9 माह बच्ची हिती चौकसे लीवर की बीमारी बिलारिस ओटेसिया से ग्रसित है। इलाज कराने के लिए लाखों रुपए की जरूरत है, लेकिन बच्चे के मां-बाप मजदूरी करते हैं। उनके पास बेटी का इलाज कराने के लिए पैसा नहीं है। तब एक पत्रकार में इस बात को ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया। जिसके बाद सीएम सहित उनके मंत्री बच्ची की मदद आगे को आए। सीएम शिवराज ने स्वयं ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

Recommended