प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात दौरे के दूसरे दिन रविवार को कच्छ (Kutch) जिले के भुज में 'स्मृति वन' स्मारक का उद्घाटन करेंगे और 4,400 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करेंगे. प्रधानमंत्री स्मृति वन जाते समय भुज में तीन किलोमीटर के रास्ते में रोड शो भी करेंगे. स्मृति वन स्मारक को करीब 470 एकड़ के इलाके में बनाया गया है. यह स्मारक 13,000 लोगों की जान लेने वाले 2001 के भूकंप के बाद इस त्रासदी से उबरने के लोगों के जज्बे को दर्शाता है. इस भूकंप का केंद्र भुज में था. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस स्मारक में उन लोगों का नाम अंकित है, जिनकी भूकंप के कारण मौत हुई. इसमें अत्याधुनिक 'स्मृति वन भूकंप संग्रहालय' भी है.
Category
🗞
News