• 2 years ago
हरियाणा बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट को मौत से पहले गोवा (Goa) के रेस्तरां में आरोपियों ने मेथामफेटामाइन (Methamphetamine) नामक ड्रग दिया था. गोवा पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) को जबरन एक बोतल से कुछ पिलाते हुए देखे जा सकते हैं. पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने कहा कि अंजुना के कर्लीज रेस्तरां में फोगाट जो मादक पदार्थ दिया गया था, उसके बचे हुए हिस्से को रेस्तरां के वॉशरूम से जब्त किया गया है.

Category

🗞
News

Recommended