मौत की मिस्ट्री का तांत्रिक कनेक्शन । Sonali Phogat Murder Case

  • 2 years ago
सोनाली फोगाट केस में गुजरते वक्त के साथ नए नए चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस मर्डर मिस्ट्री में अब तांत्रिक का कनेक्शन भी जुड़ गया है। सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान के बारे में खुलासा हुआ है कि वो तांत्रिक के जरिए जादू - टोना करवाता था। सोनाली फोगाट के करीबियो का दावा है कि सांगवान कई बार तांत्रिकों को सोनाली फोगाट के फॉर्म हाउस में ला चुका है। सोनाली मर्डर केस में क्या है जादू - टोने का खेल इसी पर देखिए हमारी ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Recommended