MP: नन्हा हाथी पहली दफा सैर पर निकला था, नाला उफनता देख हाथियों ने बना लिया सुरक्षा घेरा
सागर, 27 अगस्त। पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों नन्हें हाथी की अठखेलियां से गुलजार हो रहा है। यहां बीते 29 जुलाई को हथिनी अनारकली ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। पीटीआर के जंगलों और हाथी कैंप में नन्हें हाथी की उछलकूद और अठखेलियों का आनंद पूरा हाथी परिवार और महावतों का दल आनंद ले रहा हैं। धीरे-धीरे उसे जंगल का जीवन दिखाया जा रहा है और सुरक्षित रुप से जंगल का जीवन सिखाया जा रहा है।
Category
🗞
News