नोएडा में भ्रष्टाचार की इमारत ढहने में अब सिर्फ 31घंटे का वक्त बचा है. कल ढाई बजे बटन दबने के बाद 12 सेकेंड में ट्विन टावर धराशायी हो जाएंगे, लेकिन इनके गिरने से धूल का विशाल गुबार उठेगा. NCR में एयर पॉल्यूशन एक बड़ी समस्या है. टावर गिरने के बाद आस-पास के इलाकों में सीमेंट, कॉन्क्रीट के बारीक कण भारी तादाद में फैल जाएंगे. प्रदूषण के लिए ट्विन टावर के आस-पास रहने वाले लोग चिंतित हैं.
Category
🗞
News