नोएडा में ट्विन टावर ब्लास्ट की तैयारियां अंतिम चरण में. ट्विन टावर ब्लास्ट से पहले आज तैयारियों हो जाएंगी लॉक. ब्लास्ट को देखते हुए नोएडा में पुलिस प्रशासन अलर्ट. नोएडा ट्रैफिक पुलिस जगह-जगह करेगी बैरिकेडिंग का काम शुरू. टावर के आसपास सभी रूटों को किया जाएगा ब्लॉक. नोएडा प्राधिकरण ने ड्यूटी चार्ट जारी किया . ध्वस्तीकरण को लेकर 10 जोनल प्रभारी और 13 सेक्टर प्रभारी बनाए गए. ध्वस्तीकरण के बाद धूल को प्रभावी नियंत्रण के लिए 4 स्मॉग गन आज ही लगा दिए जाएंगे.
ये भी देखें : https://www.youtube.com/watch?v=JxSaJUNkVa8
ये भी देखें : https://www.youtube.com/watch?v=JxSaJUNkVa8
Category
🗞
News