• 2 years ago
अहम मुद्दे की बात वहीं से जहां पर खड़ा हुआ ये बेहद अहम मुद्दा. मैं इस वक्त खड़ा हूं नोएडा के ट्विन टावरों के वर्चुअल सेट पर. जी हां.. वही सुपरटेक ट्विन टावर जो अब से कुल 40 घंटे बाद 28 अगस्त को ध्वस्त कर दिए जाएंगे. लेकिन भ्रष्टाचार की इन दोनों इमारतों को गिराने से क्या भ्रष्टाचार भी जमींदोज़ हो जाएगा? क्यों हर बार खड़ी हो जाती हैं भ्रष्टाचार के सीमेंट से बनी ऐसी इमारतें और फिर मलबा बनाकर उन्हें गिराने की नौबत आ जाती है? तो आज आप देखेंगे ट्विवन टावर गिरने की झलक क्योंकि इन्हें धव्स्त करने वाली टीम ही दो साल पहले देश के दूसरे कोने में गिरा चुकी है 3 और इमारतें और इसी रिपोर्ट के साथ ही आपको घंटी बजानी है भ्रष्टाचार में लिप्त सिस्टम की। फोन उठाइए और 8422840000 पर मिस्ड कॉल देकर पूछिए... इमारत ढहाने से क्या ढह जाएगा भ्रष्टाचार? नियमों की अनदेखी का खामियाजा जनता क्यों भुगते सरकार... 

Category

🗞
News

Recommended