गुलाम नबी आजाद इंदिरा गांधी राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हाराव और मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे। जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे। जमाने से कांग्रेस के महासचिव रहे। लेकिन डे़ढ़ साल पहले दुनिया के सामने उनकी एक अलग पहचान बनी। वो ऐसे विपक्षी नेता के रूप में लोगों को दिखे, जिनकीे शख्सियत के मुरीद निकले प्रधानमंत्री मोदी । राज्यसभा से गुलाम नबी आजाद की विदाई के मौके पर दिए अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार बार भावुक हुए थे, उनका गला रूंध गया था । आज प्रधानमंत्री मोदी के उस खास दोस्त गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को गुड बाय बोल दिया। और वजह? वजह बताया राहुल गांधी के नाकाम और कमजोर नेतृत्व को। देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।
Category
🗞
News