जगह दिल्ली की विधानसभा... और नारेबाजी खोखा की... सदन के अंदर भी.....सदन के बाहर भी... विधानसभा के सत्र की शुरुआत हो रही है...आप के विधायक नारे लगाते नर आ रहे हैं हैं...बीस खोखा-बीस खोखा... आखिर ये खोखा खोखा क्या है... और ये माजरा है क्या? ये समझने से पहले आपको कुछ और तस्वीरें दिखाते हैं... तारीख-24 अगस्त, 2022... जगह - महाराष्ट्र विधानसभा का परिसर... तब शिंदे गुट के विधायकों को चिढ़ाते हुए विपक्षी विधायकों ने 50 खोखे के नारे लगाए तो नौबत मारपीट तक आ गई... एनसीपी और शिंदे गुट के विधायक आपस में भीषण तरीके से गुत्थमगुत्था हो गए...खुद सीएम शिंदे ने एनसीपी नेता अजीत पवार से अपने विधायकों को शांत कराने की अपील की तब जाकर झगड़ा थमा...
Category
🗞
News