• 2 years ago
देश का पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत 13 साल की मेहनत से तैयार हो चुका है. 2 सितंबर को पीएम मोदी समंदर के इस बाहुबली को सेना को सौपेंगे. क्या है इस एयरक्राफ्ट कैरियर की खासियत और इसे क्यों कहते समंदर का बाहुबली... भारतीय नौसेना के विक्रांत एयरक्राफ्ट कैरियर के फ्लाई-डेक यानि रनवे को स्कीइंग तकनीक पर तैयार किया गया है, जो महज 250 मीटर का है. समंदर में एयरक्राफ्ट कैरियर एक फ्लोटिंग एयरफील्ड के तौर पर काम करता है. उसपर तैनात फाइटर जेट्स और हेलीकॉप्टर कई सौ मील दूर तक समंदर की निगरानी और सुरक्षा करते हैं. 

Category

🗞
News

Recommended