Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 8/26/2022
दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को सदन को संबोधित किया. दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का 'ऑपरेशन लोटस' दिल्ली में आकर 'ऑपरेशन कीचड़' बन गया. सीएम ने कहा कि इस देश में एक ही शिक्षा मंत्री हैं. अमेरिका वालों से पूछो तो भी कहते हैं कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) है. दुनिया के किसी भी कोने में देश के खिलाफ कोई खबर छपती है, तो बहुत ही पीड़ा होती है. पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन करते हैं. दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र एक दिन के लिए बढ़ाया गया, आप सरकार सोमवार को कॉन्फिडेंस मोशन लाएगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि 75 साल के अंदर देश को घोट के रख दिया गया. इन लोगों ने मिलकर एक षड़यंत्र रचा कि दिल्ली की सरकार गिराई जाए, सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें एकत्र हो गईं. इसका परिणाम मनीष सिसोदिया पर झूठा आरोप लगाया गया. मनीष सिसोदिया के घर में 4-5 कमरों में 14 घंटे तक रेड़ की. गद्दे और तकिए फाड़ कर शाम को निकले और चवन्नी भी नहीं मिली. रेड को 7 से 8 दिन हो गए, फिर कोई परिणाम नहीं आया. ये पूरी तरीके से फर्जी रेड़ थी.

Category

🗞
News

Recommended