सारी दुनिया को ये आशंका है कि चीन ताइवान पर हमला कर सकता है. ताइवान भी आत्मरक्षा की तैयारियों में जुट गया है. चीन और ताइवान के बीच अगर युद्ध होता है तो ताइवान का सबसे पहला रक्षा मोर्चा होगा किनमन द्वीप. ये वो द्वीप है जिस पर चीन की सेना का घमंड ताइवान तीन बार चूर कर चुका है.