News Strike: Pritam Lodhi के चक्कर में उलझ कर BJP बड़े वोटबैंक को गंवाने की कगार पर पहुंची !

  • 2 years ago
2023 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस वर्सेज बीजेपी तो होगा ही ओबीसी बनाम ब्राह्मण भी होने के आसार नजर आने लगे हैं. प्रीतम लोधी के एक बयान ने प्रदेश की सियासत में नया बवाल मचाया है. जिसके बाद कुछ जुमले और हालात सियासी इतिहास के पुराने पन्ने पलट रहे हैं. एक बार फिर एमपी की सत्ता में टाइगर की एंट्री हुई है. बीजेपी की नींद उड़ाने वाला माई का लाल का जुमला फिर पार्टी को डरा रहा है. और उमा भारती को लोधी वोटर्स पर भरोसा करने का क्या सिला मिला ये सवाल भी उठ रहा है. शायद इसलिए लोधी से ज्यादा फिक्र बीजेपी ने ब्राह्मण वोटर्स की की है.
#PritamLodhiControversy #Brahmin #BJP #BageshwarDhamDhirendraShastri #NewsStrike #HarishDiwekar

Recommended