• 3 years ago
"Sanjay Singh On BJP: शराब नीति मामले पर दिल्ली (Delhi) पर संग्राम छिड़ा हुआ है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सासंद संजय (Sanjay Singh) ने अब कहा कि, बीजेपी (BJP) कल से रो रही है कि उनका ऑपरेशन लोटस दिल्ली में ऑपरेश बोगस बन गया. संजय सिंह ने बीजेपी के खिलाफ अपना कड़ा रुख दिखाते हुए कहा कि, उनके ऑपरेशन लोटस को मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी ने सरासर फेल कर दिया.

संजय सिंह बोले, बीजेपी ने जो शिंदे के साथ मिलकर किया उसी कार्य को सिसोदिया के साथ करने की कोशिश की गई जिसे सिसोदिया ने फेल कर दिया. इस षडयंत्र में जीत ना मिलने पर अब पूरी पार्टी रो रही है. संजय सिंह ने आगे बोले, तमाम राज्यों में चली इस चाल को दिल्ली में आजमाने की कोशिश की गई लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली और इनका ऑपरेशन लोटस ऑपरेशन बोगस बन गया."

#SanjaySingh #AAP #BJP #ArvindKejriwal #ManishSisodiya #Delhi #HWNews #PMModi #AmitShah

Category

🗞
News

Recommended