Asia Cup से पहले ही टीम इंडिया मुसीबत में फंसी! इस खिलाड़ी की वापसी कहीं पड़ न जाए भारी

  • 2 years ago
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से आगाज करेगी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड में केएल राहुल को शामिल किया गया है, और एशिया कप से पहले केएल राहुल जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं. केएल राहुल कप्तानी तो शानदार कर रहे हैं. लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहा है.
#AsiaCup2022 #INDvsPAK #rohitsharma