BJP MLA CK Raulji का शर्मनाक बयान,Bilkis Bano के दोषियों की तारीफ, कहा- ब्राह्मण है अच्छे संस्कार है

  • 2 years ago
बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों की सजा माफ करने वाली सरकारी समिति का हिस्सा रहे बीजेपी के एक विधायक ने कहा कि 2002 के गुजरात दंगों के इस मामले में दोषी कुछ लोग 'ब्राह्मण' हैं जिनके अच्छे 'संस्कार' हैं और यह संभव है कि उनके परिवार की अतीत की गतिविधियों के चलते उन्हें फंसाया गया होगा.

गोधरा से बीजेपी विधायक सी. के. राउलजी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि 15 साल से ज्यादा समय बाद जेल से रिहा किये गए दोषी अपराध में शामिल थे या नहीं. बिलकिस बानो गैंगरेप केस में आजीवन कारावास की सजा पाए सभी 11 दोषियों को 15 अगस्त को गोधरा उप जेल से रिहा कर दिया गया था.

#BJPMLA #BilkisBano #NarendraModi #GujaratRiots #CKRaulji #Godhra #Gujarat #ModiGovt #Nirbhaya #Bail #GujaratGovernment #GodhraJail #HWNews