|| Murder mystery|| उलझी, केस सुलझाने के लिए पंडोखर धाम की शरण में पुलिस

  • 2 years ago
ये मध्यप्रदेश की छतरपुर पुलिस है...जोकि एक हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पंडोखर धाम की शरण में पहुंची...इतना ही नहीं पंडोखर धाम से क्लू मिलने के बाद पुलिस ने...हिरासत में लिए तीन युवकों को छोड़कर मृतका के चाचा को ही गिरफ्तार कर लिया...दरअसल पिछले महीने ओटापुरवा गांव मे 28 अगस्त को एक नाबालिक युवती का शव कुए में मिला था...जिसके बाद युवती के परिजनों ने गांव के ही तीन लड़कों पर हत्या करने का आरोप लगाया था...लेकिन पुलिस जांच में आरोपी तीनों युवकों का घटनास्थल पर न होने की बात सामने आ रही थी...इसके बाद पुलिस पंडोखर धाम सरकार की शरण में पहुंची...पंडोखर सरकार ने पुलिस को क्या क्लू दिया...आप खुद ही देख लीजिए...
#MadhyaPradeshNews #HindiNews #ChhatarpurNews #PandokharDham #Police #Murder #Arrested #Clue #Suspended #LineSpot