F-INSAS राइफल जो #IndianArmy के जवानों को बना देगी #FightingMachine, US Army को भी मिलेगी चुनौती

  • 2 years ago
F INSAS Defense System: बॉर्डर (Border) पर तैनात भारतीय सैनिक (Indian Soldiers) अब फाइटिंग मशीन (Fighting Machine) में बदलने वाले हैं। सिर पर बैलिस्टिक हेलमेट, आंखों में बैलिस्टिक गॉगल्स, बॉडी पर बुलेट जैकेट, कोहनी पर एब्लो पैड, घुटने पर नी पैड्स, कानों में हेडसेट, हाथों में AK-203 ऑटोमेटिक राइफल। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भारतीय सेना (Indian Army) को F-INSAS, निपुण माइंस और असॉल्ट लैंडिंग क्राफ्ट जैसे आधुनिक हथियार और इक्विपमेंट सौंपे हैं। खास बात ये है कि इन सभी को भारत में ही बनाया गया है।

Recommended